धार्मिक

श्रावण मास के दूसरे सोमवार शिव मंदिरों में हुआ अभिषेक पूजन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को उमरियापान के शिव मंदिरों और घरों में शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक पूजन किया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर दूध, दही, घी, शहद, शक्कर व पंचामृत से अभिषेक पूजन कर नर्मदा नहर व तालाबों में पार्थिक शिवलिंग का विसर्जन विधि विधान से किया गया । पचपेड़ी स्थित चंदोई के शिव मंदिर में पूजन अर्चन कर भंडारा का आयोजन किया गया । इस प्राचीन शिव मंदिर से जुड़े पान के व्यवसाय करने वाले चौरसिया समाज के द्वारा सावन सोमवार एवं नाग पंचमी में भी भंडारा का आयोजन किया जाता है।इसी कडी में उमरियापान के बडीमाई मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में अभिषेक पूजन अर्चन किया गया। और क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की गई। श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को उमरियापान के समीप करौंदी स्थित महर्षि महेश योगी वेद विज्ञान विधापीठ आश्रम में भी रूद्राभिषेक पाठ व अभिषेक पूजन किया गया। इस दौरान आश्रम प्रभारी अरविंद सिंह, सहप्रभारी मुकेश सक्सेना सहित आश्रम परिवार की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button