मध्य प्रदेश

नवनिर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंचों को मिला प्रमाण पत्र

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले नवनिर्वाचित जनपद सदस्य , सरपंच , पंच के प्रत्याशियों के नामो का सारणीकरण कर अधिकृत परिणामों की घोषणा की गई l ढीमरखेड़ा शासकीय महाविद्यालय मैं बनाए गए स्ट्रांग रूम में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की 72 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों एवं 23 जनपद सदस्यों को उनके विजयी होने पर एसडीएम नदीमा शीरी एवं तहसीलदार प्रियंका नेताम द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया । कटनी जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत उमरियापान के नवनिर्वाचित सरपंच अटल ब्यौहार को उमरियापान सरपंच होने का एसडीएम नदीमी शीरी एवं तहसीलदार प्रियंका नेताम ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। अटल ब्यौहार जैसे ही जीत का प्रमाण पत्र लेकर बाहर आए तो उनके समर्थकों ने ब्यौहार को गले लगा कर जीत की बधाई दी। इस दौरान वंसस्वरूप चौरसिया, रामजी ब्यौहार, प्रमोद ताम्रकार, आदित्य ब्यौहार, रिषभ ब्यौहार, राजेश नामदेव, पंकज तिवारी , आशू मिश्रा, छुट्टू गुप्ता , मनीष ( छुट्टू ) बर्मन , मंजू सोनी , ललित ठाकुर , घसीटा चौरसिया, शिवशंकर बर्मन, भाईजी बर्मन, सूरज गौंटिया, लखन वंशकार, सुशील मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे । क्षेत्र कृमांक 9 से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अटल बिहारी वाजपेयी अपने समर्थकों के साथ शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा पहुंचे l नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अटल बिहारी वाजपेयी को एसडीएम नदीमा शीरी द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दिया । बाजपेयी को शुभचिन्तको ने जीत की बधाई प्रेषित की l

Related Articles

Back to top button