मध्य प्रदेश

पिपरिया शुक्ल के कनिष्ठ विक्रेता के द्वारा दो माह की जगह पर एक माह का राशन वितरित किया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में इन दिनों सहकारिता विभाग में जमकर भृष्टाचार किया जा रहा है लेकिन सहकारिता विभाग के उच्चाधिकारियों की सांठगांठ के चलते सैल्समैनों के द्वारा गरीबों के राशन में हेराफेरी की जा रही है l ढीमरखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाली सहकारी समिति की उचित मूल्य दुकान पिपरिया शुक्ल के कनिष्ठ विक्रेता अभिलाश रंजन बर्मन के द्वारा दो माह की जगह एक माह का राशन वितरित किया जा रहा हैं। ग्रामीणो के द्वारा बताया गया कि कनिष्ठ विक्रेता अभिलाश रंजन बर्मन के द्वारा जमकर अनियमितता की जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उचित मूल्य दुकान पिपरिया शुक्ल में कभी शक्कर नहीं बांटी जाती जबकि शासन द्वारा गरीब हितग्राहियों के राशन आवंटन करता तो है लेकिन सैल्समैन के द्वारा गरीबों के हक में ढांका डाला जा रहा है l गरीबों के हक को डकार रहा हैं कनिष्ठ विक्रेता अभिलाश रंजन बर्मन। सरकार कितना भी बदलाव क्यूँ न कर ले मगर गरीब का राशन गरीब तक नहीं पहुंच पा रहा हैं। आखिर सरकार की मंसानुसार सबको राशन मिलना चाहिए लेकिन जब भ्रष्टाचार चर्म पर रहेगा तो सरकार की मंसा कैसे पूरी होंगी। कनिष्ठ विक्रेता अभिलाश रंजन बर्मन के द्वारा दो माह के नाम पर एक ही माह का राशन वितरण कर दिया जाता है और 2 माह का बता दिया जाता है ग्रामीणों ने कहा कि कोरोना कॉल से शासन के द्वारा जो राशन गरीबों को फ्री दिया जाता है उसी राशन को सम्मिलित कर 2 माह में प्रति यूनिट 10 किलो दिया जाता है जबकि केंद्र सरकार द्वारा 5 किलो एवं राज्य सरकार द्वारा 5 किलो एक माह मैं प्रति यूनिट 10 किलो हुआ वहां पर 2 माह मैं प्रति यूनिट 10 किलो दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button