खेल

मुख्यमंत्री कप ब्लाक स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताये सम्पन्न

सिलवानी। बुधवार को सीएम राइज विद्यालय के खेल मैदान में मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार सिलवानी में युवा अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री कप 2022-23 का विकासखण्ड विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सफल प्रतियोगियों को जनपद पंचायत अध्यक्ष तरुवरसिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम मां शारदा विद्यालय, द्वितीय सीएम राइज विद्यालय सिलवानी, कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम शा. कन्या उ.मा. विद्यालय, द्वितीय सीएम राइज विद्यालय सिलवानी । वालीबाल प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम सीएम राइज विद्यालय सिलवानी, द्वितीय कुंडाली, बम्होरी, बालिका वर्ग में प्रथम शा. कन्या उ.मा. विद्यालय, द्वितीय सीएम राइज विद्यालय सिलवानी। खो खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम विशप विद्यालय बम्होरी, द्वितीय सीएम राइज विद्यालय सिलवानी, बालिका वर्ग में प्रथम विशप विद्यालय बम्होरी, द्वितीय नालंदा विद्यालय सिलवानी।
लंबी कूद प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम राज अहिरवार, द्वितीय रामपाल, बालिका वर्ग में प्रथम आयुषी गौर, द्वितीय बेबी गौर । 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम राघवेन्द्र रघुवंशी, द्वितीय मिथलेश कुशवाहा, बालिका वर्ग में प्रथम संजना सिलवानी, द्वितीय ईशा लोधी बम्होरी। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम प्रियांश कुशवाहा, द्वितीय नैतिक जैन तुलसीपार, बालिका वर्ग में प्रथम चांदनी आदिवासी, द्वितीय निशा आदिवासी। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम प्रवीण प्रजापति, द्वितीय मिथलेश कुशवाहा, बालिका वर्ग में प्रथम सौम्या, द्वितीय पूनम। 1000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम प्रियांश कुशवाहा, द्वितीय श्रवण कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम निकिता, द्वितीय शीतल ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता प्रभारी कमलेश जाटव ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर विजेता खिलाड़ी एवं चयनित दल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ी एंव चयनित दल संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी को नगद पुरुस्कार दिया जाएगा।
इस अवसर पर एनपी शिल्पी प्राचार्य, आजाद राय, स्वतंत्र नेमा, प्रदीप कुशवाहा, मोहन साहू, मो तारिक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button