खेल

बनारस को 22 रनों से हराकर कटंगी ने जीता मैच, सिहोरा, रीवा के बीच आज खेला जाएगा चौथा लीग मैच

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l उमरियापान अँधेलीबाग खेल ग्राउंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सन्तोष ट्रॉफी का तीसरा लीग मैच बनारस क्लब और एमएस कटंगी के बीच खेला गया। बनारस को 22 रनों से हराकर कटंगी टीम ने इस मैच को जीत लिया है l स्वार्गीय मुरारी लाल चौरसिया ( कल्लू भैया) की स्मृति में आज प्रतियोगिता का चौथा लीग मैच सम्राट सिहोरा और डीसीए रीवा के बीच खेला जाएगा । कटंगी की टीम के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोने के बाद 154 रनों के स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनारस टीम के खिलाड़ी 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 132 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। कटंगी की टीम ने 22 रनों से मैच को जीत लिया है। कटंगी के खिलाड़ी तौहीद खान को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार स्थानीय पत्रकार सतीश चौरसिया, चंद्रेश चौरसिया, अंकित झारिया, कृष्णकांत चौरसिया, राहुल पांडे, राजेन्द्र चौरसिया द्वारा दिया गया । मैन ऑफ द मैच स्वार्गीय रविंद्र कुमार पांडे की स्मृति पर प्रत्येक मैचों में उनके पुत्र विराट पांडे द्वारा रखा गया है l
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर शिवकुमार चौरसिया, मोहनलाल चौरसिया, अरविंद झारिया, खेल विकास समिति के अध्यक्ष आशीष चौरसिया, ओमप्रकाश पटेल, कमलेश चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, सिद्धार्थ दीक्षित, शैलेन्द्र पौराणिक, विराट पांडेय , आदर्श चौरसिया, शैवाल अरोरा, प्रिंस अरोरा, हनी चौरसिया, शैंकी चौरसिया, संदीप चौरसिया, नंदू नामदेव, पत्रकार सतीश चौरसिया, चंद्रेश चौरसिया, अंकित झारिया, राजेन्द्र चौरसिया, राहुल पांडेय, कृष्णकांत चौरसिया, संदीप चौरसिया, सोमू, मिकी, लकी, गोल्डी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button