मध्य प्रदेश

सागर में चौरसिया समाज का सम्मेलन 29 व 30 अप्रैल 23 को होगा

सागर । चौरसिया समाज सागर की शनिवार को मानस भवन गणेशघाट पुर्वियाऊ सागर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज द्वारा आगामी 29 व 30 अप्रैल 2023 को श्री मां महलवार मंदिर परिसर पुर्वियाऊ सागर में अखिल भारतीय सामुहिक विवाह और युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
सम्मेलन की संचालन समिति में सर्व सम्मति से अध्यक्ष श्रीराम पहलवान, नवयुवक संगठन अध्यक्ष अरविंद चौरसिया और महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा विजय चौरसिया को चुना गया। साथ ही वैवाहिक पत्रिका सागर संगम के प्रकाशन हेतु प्रधान संपादक डॉ. आशीष चौरसिया संपादक मंडल में खेमचंद व सुशील चौरसिया को भी चुना गया।
बैठक में प्रमुख रूप से बसंत बाबा, ठाकुरदास, नारायणदास, सुन्दर सेठ, आशाराम कड़ोरी, कृष्णकुमार बबलू , विजय सेठ, देवेंद्र, संजय सहारा, सीताराम पचकोड़ी, रमेश शकुंतला, लोकेश, सोमेश, पवन लंबरदार, समीर, सुदामा, कमलेश, रामसेवक मोदी, राहुल पचकोड़ी, पवन, अन्नू, राजू, श्रीमती खेमा, रूक्मणी, राजश्री, संध्या, लक्ष्मी, सविता, स्नेहलता, रजनी, शालिनी, मीना, ज्योति खेमचंद, रानी, आशा, सुनीता , गुड्डी, राधा, ज्योति दीपचंद, लीला, गायत्री, दीपा, मांडवी सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
अंत में समाजजनों द्वारा नव निर्वाचित समिति का पुष्पहार से स्वागत करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।और नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीराम पहलवान व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने सभी सम्मानीय समाजजनों से तन मन धन से सहयोग करते हुए सम्मेलन को सफल बनाने का आव्हान किया है।

Related Articles

Back to top button