पर्यावरणमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने भारी बारिश के दृष्टिगत नागरिकों से की सुरक्षित रहने की अपील

रायसेन । पूरे जिले में विगत 24 घंटे में 13 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई है। लगातार बारिश होने से कई जगह नदी-नालों में पानी पुल-पुलियों, रपटें से ऊपर बह रहा है। आगामी 24 घंटे में भी भारी वर्षा की चेतावनी है ।कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों में रहने की अपील की है। साथ ही पुल-पुलियों पर पानी होने की स्थिति में उसे पैदल अथवा वाहनों से पार नहीं करने का भी अनुरोध किया है ।
अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला आपदा एवं नियंत्रण कक्ष में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 24 घण्टे कार्यरत है। इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक-9329305437 है। बाढ़ या जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर नागरिक तुरंत स्थानीय प्रशासन, सम्बंधित थाने , पुलिस कंट्रोल रूम में भी सूचना दे सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button