कृषि

ओलावृष्टि से फसल बर्बादी का सदमें में किसान की मौत, कलेक्टर पहुंचे घर


सिलवानी। सिलवानी तहसील के ग्राम पहेरिया में शनिवार को हुई ओलावृष्टि से एक किसान की लगभग 8 एकड़ की गेहूं, चना की फसल बर्बाद होने की खबर किसान को लगी तो सदमा बैठ गया, शनिवार की रात में सोए तो फिर नहीं उठे।
जानकारी के अनुसार बम्होरी सर्किल के ग्राम पहेरिया में हरप्रसाद लोधी पिता हल्का लोधी उम्र 60 साल की 8 एकड़ में गेहूं और चना फसल थी जो पूरी तरह नष्ट होने की खबर उनके पुत्र ने दी वह सदमे में आ गए और सो गए। और फिर नहीं उठ सके। जिनका अन्तिम संस्कार रविवार को गमगीम माहौल में किया गया।

किसान की मौत की खबर मिलते ही रायसेन कलेक्टर अरविन्द दुबे ग्राम पहेरिया किसान के घर पहुंचे

Related Articles

Back to top button