देश विदेशमध्य प्रदेशव्यापार

मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से जारी करेंगे मण्डीदीप स्थित MSME उद्योगों को रूपये 8.48 करोड़ की वित्तीय सहायता राशि

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
रायसेन । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक से दिनांक 29 मार्च, 2023 को प्रदेश सहित भोपाल स्थित औद्योगिक क्षेत्र मण्डीदीप एवं तामोट की MSME इकाईयों को एक साथ वित्तीय सहायता अनुदान जारी करेंगे । इस कार्यक्रम का Live प्रसारण प्रातः 11:45 बजे से होगा।
मध्यप्रदेश में स्थापित MSME इकाईयों को, जिनका वित्तीय सहायता अनुदान विभाग स्तर से स्वीकृत होने के उपरांत वितरण हेतु काफी लम्बे समय से लंबित थी, उन्हें सिंगल क्लिक के माध्यम से रू 400.00 करोड़ (रू० चार सौ करोड़) की राशि इन MSME इकाईयों को जारी की जावेगी, जिससे इन MSME इकाईयों को कोविड-19 के उपरान्त आर्थिक मंदी से उबरने में यह वित्तीय सहायता उद्योगपतियों के लिए कार्यशील पूँजी के रूप में काफी कारगर साबित होगी ।
रायसेन जिले की कुल 36 MSME इकाईयाँ, जिसमें मेसर्स सेबियर कैप्स प्राय. लिमि, झलानी इंजीनियर्स, श्रीनाथ जी कायाकल्प रेमेडीस प्राय०लिमि०, सौरभ मेटल्स, रॉयल ग्रेन्स प्राय.लिमि. माइका प्लाई, दौलतराम इंजीनियरिंग तथा श्री इंटरप्राईजेस तामोट प्लास्टिक पार्क सहित अन्य इकाई को राशि रूपये 8,47,49,006/- शब्दों में (रूपये आठ करोड़ सैंतालीस लाख उन्नचास हजार छः केवल) का वित्तीय सहायता अनुदान सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री जी द्वारा जारी की जायेगी ।
सिंगल क्लिक से जारी होने वाली यह वित्तीय सहायता अनुदान काफी समय से लंबित था जिसके भुगतान इकाईयों को सुचारू रूप से चलाने में काफी सहायता प्राप्त होगी तथा प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Related Articles

Back to top button