हेल्थ

स्वास्थ्य शिविर में हुआ 800 का उपचार, आयुष विभाग ने गढ़ी में लगाया शिविर

रिपोर्टर : प्रकाश जाटव
रायसेन। ज़िले की गैरतगंज तहसील के क़स्बा गढ़ी में शनिवार को आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 800 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपचार दिया गया।
गढ़ी में आयुष विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में यूनानी, आयुर्वेद एवं योग चिकित्सकों द्वारा गढ़ी के ग्राम पंचायत कार्यालय में विभिन्न बीमारियों से संबंधित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इस शिविर में बुखार, खांसी, जुकाम, चर्म रोग, सहित अन्य बीमारियों का इलाज यूनानी पैथी से संबंधित 425 मरीजों का इलाज हुआ। आयुर्वेद पैथी से 303 मरीजों का इलाज किया गया। योगासन से संबंधित 66 मरीजों को योग अभ्यास कराया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत गढ़ी के सरपंच सैयद मसूद अली पटेल ने किया तथा उन्होंने प्राचीन पद्धतियों के माध्यम से आयुष द्वारा किए जा रहे उपचार की सराहना की। इस मौके पर भाजपा नेता भागचंद चौरसिया, समाज सेवी मोहन जाटव, सैयद माजिद अली पटेल, अनीस आज़ाद नज़र हसन, आफ़ताब अली, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। शिविर का आयोजन नोडल अधिकारी हाफ़िज़ अशवाक़ मोहम्मद खान द्वारा किया गया। शिविर में डा. मुस्ता अली यूनानी मेडिकल आफ़ीसर, डा. पारस जैन सीएचओ, डा. आबदा सीम, डा. कविता लोधी सीएचओ, धर्मचंद साहू, मंजूलता शर्मा, गीता द्विवेदी, रामस्वरूप, घनश्याम वंशकार, नसीम बानो, गरिमा योग विशेषज्ञ, अभिषेक शर्मा योग सहायक, लखन चौरसिया सहित अन्य कर्मचारियों का शिविर में सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button