कृषिमध्य प्रदेश

नहर का पानी किसानों को नहीं मिलने से क्षेत्र के सैकड़ों किसान सिंचाई सुविधाओं से वंचित

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । कृषि क्रांति को लेकर सिंचाई के मामले में हो रहे दूरगामी ठोस प्रयासों से क्षेत्र का सिंचाई रखवा बड़ा है क्षेत्र में बिछ रहे नहरों के जाल से असिन्चित कृषि भूमि को पर्याप्त पानी मिलने से किसान अब रवि खरीफ के अलावा जायद खेती की ओर रुचि दिखाने लगा है इससे किसानों को अब ऋणात्मक खेती से निजात मिलती दिख रही है धनात्मक खेती की ओर पांव बढ़ाने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है नहरों के विस्तार के तहत शासन द्वारा सिंचाई विभाग के माध्यम से सर खेड़ा के बाद वीरेंद्र सिंह ठाकुर के खेत से नहर आगे नहीं बढ़ पाई है जिससे सैकड़ों किसानों को सिंचाई के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसानों ने हमारे संवाददाता को बताया है कि यह नाहर वीरेंद्र ठाकुर के खेत के बाद सुधीर जैन मेहरबान सिंह के खेत से आकर तिगरा नाला में मिलाई जाना थी जिससे मढी की ओर जाने वाली नहर मार्ग से अनेकों किसानों को इसका लाभ प्राप्त होगा किसानों का कहना है कि जब उन्हें नहर निर्माण का मुआवजा वितरण किया जा चुका है तब नहर निर्माण का काम अवरूद्ध क्यों हैं सिंचाई विभाग किसानों की सिंचाई समस्याओं को देखते हुए नहर का काम शीघ्र आगे बढ़ायें जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके।

Related Articles

Back to top button