मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत डूमर के निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत डूमर भ्रष्टाचार की सीमा से भी आगे सिर्फ पोर्टल एवं कागजों पर हुए निर्माण कार्य जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत डूमर मैं प्राथमिक स्कूल की बाउंड्री वॉल 14अप्रैल 2019 में 528000 लाखों रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य 13 मार्च 2020 को पूर्ण हो गया ऐसा पोर्टल पर है जबकि मोके पर जाकर देखा तो एक चौथाई से कम कार्य हुआ है। यात्री प्रतीक्षालय 245000 की लागत से 28 जून 2021 को बनकर पोर्टल पर बनकर पूर्ण हुआ जबकि प्रतीक्षालय बना ही नहीं है। मोटरसाइकिल स्टैंड 245000 लाख की लागत से 28 सितम्बर 2020 में पूर्ण हुआ जबकि वहां देखने पर किसी प्रकार का कोई मोटरसाइकिल स्टैंड निर्माण नहीं हुआ। इसी प्रकार निम्न सीसी रोड निर्माण कार्य सिर्फ कागजों पर बने है। प्रतिपाल के घर से जैन मंदिर तक 2017 में पूर्ण हुआ। प्रेमसिंह के घर से चबूतरा तक लागत 4.17 लाख में 2017 को पूर्ण हुआ। करन के घर से भद्दी के घर तक लागत 5.70 लाख 2017 मैं बन चुका। आसाराम के घर से 1 करन के घर तक लागत 295250 बर्ष 2017 मैं पूर्ण हुआ। राजा राय के घर से शांति के घर की ओर 923000 की लागत से बनकर तैयार हुआ यह सब कार्य सिर्फ कागजों पर ही बने हैं प्रत्यक्ष देखने पर वहां कुछ भी नहीं। जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह ने कहा कि इतने बड़े बड़े स्तर पर सरपंच सचिव व रोजगार सहायकों उप यंत्री सहायक यंत्री की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हुआ है इन सभी पर निष्पक्ष जांच करवा कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावे अगर समय पर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो बड़े स्तर पर दमोह कलेक्टर एवं जिला मुख्यालय पर आवेदन दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button