मध्य प्रदेश

श्रद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो की मौत, दो रेफर, 18 यात्रियों का इलाज अस्पताल में जारी

बरमान से नर्मदा स्नान कर लौटने के दौरान हादसा
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेंदूखेड़ा । दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पांजी पिंडरई के समीप ट्रैक्टर ट्राली पलटने से वृद्धा और युवती की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दो यात्री जबलपुर रेफर हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा अस्पताल में ड्यूटीरत डॉक्टर अमन सोनी ने बताया कि मृतकों में पार्वती पति धनसिंह उम्र 65 वर्ष निवासी कुलुआ दिनारी और रोशनी पिता झाहर सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी कुलुआ दिनारी की मौत हो गई. तो वहीं जबलपुर रेफर सुनीता पति भूरे सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष, भगवती पति मोहनसिंह उम्र 45 वर्ष दोनों कुलुआ दिनारी निवासी को जबलपुर रेफर किया है तथा घायलों में सुनीता, छोटीबाई लोधी, लक्ष्मी पवार, गेंदाबाई रैकवार, रूपा बाई लोधी, हरिबाई, नेहा लोधी, मुन्नी बाई लोधी, जानकी लोधी, नन्ही लोधी, कमलाबाई,लीला, भोजराज, महिमा लोधी, मुंडोबाई, मुस्कान, गनेशी, रानू लोधी यह सभी घायल हुए हैं। जिनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीओपी तेंदूखेड़ा डीएस ठाकुर, थाना प्रभारी फेमीदा खान, सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, आरक्षक रणजीत राणा, नीरज नामदेव, आकाश पटेल पहुंचे और सभी को ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे घायलों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों के अनुसार बताया गया है कि बरमान घाट से कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान लौटकर वापस आ रहे थे, तभी हादसा हो गया।

Related Articles

Back to top button