मध्य प्रदेश

जैन आचार्य की हत्या के विरोध में जैन समाज ने प्रतिष्ठान बंद रखकर जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायत कमेटी, अखंड जिला जैन परिषद एवं श्री 1008 पार्श्वनाथ त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर हदाईपुर के द्वारा गांधी बाजार से तहसील तक जुलूस निकालकर सिद्धारमैया मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार के नाम का ज्ञापन तहसीलदार देशमुख को सौपकर जैन आचार्य 108 कामकुमार नंदी मुनिराज की निर्मम हत्या का विरोध व हत्यारों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन के समर्थन में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय भी शामिल हुए।
आपको बता दें कि बेलगाव जिले में चिकोड़ी तालुक में नंदी पर्वत पर स्तिथ जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य श्री 108 कामकुमार मुनिराज की पांच जुलाई को निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े टुकड़े कर बोरवैल में डाल दिए, जिससे सम्पूर्ण भारत ही नहीं विश्व के जैन समाज में दुख व रोष व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से विश्व जैन संगठन की मांगों का समर्थन करते हुए आयोजित विरोध रैली के माध्यम मांग करते है कि पूज्य आचार्य 108 कामकुमार नंदी मुनिराज की हत्या की साजिश का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए, कर्नाटक के डीजीपी पुलिस या एसपी बेलगाव दुःखद घटनाक्रम पर वीडियो संदेश जारी करे, जैन ट्रस्ट द्वारा आरोपियों को 6 लाख रुपए उधार देने के स्थान पर जैन मुनि द्वारा रुपए उधार देने की गलत व झूठी न्यूज़ बंद कराई जाए, निर्मम हत्या के मुकदमे सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए, कर्नाटक में जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था
व जैन धर्म, तीर्थ व संतो की सुरक्षा हेतु “जैन संरक्षण बोर्ड” की स्थापना की जाने आदि की मांग प्रबल तरीके से की जाकर न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन का वाचन पार्षद अजय जैन ने किया एवं आभार पुष्पेंद्र जैन द्वारा व्यक्त किया गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पुष्पेंद्र जैन, अक्षय जैन सर्राफ, चक्रेश जैन मरखेड़ा, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय, शिखर चंद, जैन देवेंद्र कुमार जैन, मनोज जैन, मुकेश जैन, राजकुमार जैन, रानू जैन, दिनेश जैन, प्रमोद जैन, विमल कुमार जैन, सरस जैन, प्रवीण जैन, संतोष जैन कंडया, चंद्रेश जैन, जयकुमार जैन, पंकज जैन अन्नू, दीपक जैन झंकार, सुरेंद्र कुमार जैन, प्रदीप कुमार जैन सिंघई, मयंक जैन सिंघई, दिनेश कुमार जैन, निक्की जैन, शैलेंद्र जैन अलंकार, जिनेंद्र जैन सहित अनेकों समाज बंधु शामिल थे।

Related Articles

Back to top button