कृषि

एक माह से बिगड़ा पड़ा ट्रांसफार्मर, विभाग ने नही ले रहा सुध, सूख रही किसानों धान की फसल

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । विधुत मंडल उमरियापान के अन्तर्गत ग्राम इटवां में कृषि कार्य हेतु लगा ट्रांसफार्मर करीब एक माह से बिगड़ा पड़ा है लेकिन विधुत विभाग के कर्मचारी ध्यान नही दे रहे। किसान टेकराम पटेल, शिवनरेश पटेल, राजेश पटेल, सोनेलाल पटेल, बबली पटेल, अजय पटेल, अखिलेश झरिया, मुंडा आदिवासी आदि किसानों ने बताया कि विधुत मंडल कार्यालय उमरियापान में कई बार शिकायत की लेकिन शिकायत हल नहीं निकला तो किसानों ने 181 एवं 1912 में भी शिकायत कि गई लेकिन शिकायत का निराकरण नहीं हुआ। किसानों ने क्षेत्रीय विधायक विजयराघेन्द सिंह को बिगड़ा पड़ा ट्रांसफार्मर की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर क्षेत्रीय विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए उच्चाधिकारियों से बात कर विधुत समस्या का निराकरण का अश्ववासन दिया। अगर समय पर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो किसानों की भारी भरकम लागत से लगाई गई फसल बर्बाद होने की कगार मे है। बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मैने उच्चाधिकारियों से बात की है कि जल्द से जल्द इटवां ग्रामवासियों की समस्या का निराकरण होगा।

Related Articles

Back to top button