मध्य प्रदेश

जिला बनाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे नागरिक

रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन
सिलवानी। सोमवार को नगर के बजरंग चैराहा पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुये राजनैतिक, सामाजिक, व्यापारी, किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुये सिलवानी जिला बनाने की मांग को लेकर रैली निकाली और एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार डाॅ. हर्ष विक्रमसिंह को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित तीन दर्जन से संगठनों के ज्ञापन सौंपे।
ज्ञापनों में उल्लेख किया गया है कि सिलवानी के संभ्रान्त वरिष्ठ नागरिक, भाजपा, कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता समस्त व्यापार संघ, अभिभाषक संघ, हिन्दू उत्सव समिति, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, साहू समाज, कुशवाहा समाज, सोनी समाज, यादव समाज, हरिजन समाज, अदिवासी समाज, चौरसिया, विश्वकर्मा समाज, मुस्लिम समाज एवं अन्य सभी समाज के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सभी ने एकमत से सिलवानी को जिला बनाने की मांग की है।
यह कि जौवट तहसील जिला झाबुआ की नगर पंचायत को जिला बनाया गया है। भारत सरकार जनगणना 2001 आधार पर सिलवानी तहसील की आबादी 1 लाख 30 हजार है। जिसमें 257 ग्राम 68 ग्राम पंचयात 20 जनपद वार्ड है। सिलवानी में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिविल न्यायालय, सिविल अस्पताल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, एस.डी.ओ.पी, एस.डी.ओ वन विभाग, लोक निर्माण विभाग उपसंभाग एवं अन्य कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्टल बैंक आफ इण्डिया, आईसीआईसीआई बैंक, एच.डी.एफ.सी बैंक, मध्यप्रदेश. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, केन्द्रीय सहकारी बैंक तथा अन्य शासकीय कार्यालय कार्यरत है।
सिलवानी मुख्यालय से बेगमगंज 55 कि.मी. की दूरी पर है, सिलवानी से बरेली 55 कि.मी. की दूरी पर है, सिलवानी से उदयपुरा 28 कि.मी. की दूरी पर तथा देवरी तहसील का जमुनिया ग्राम आखरी छोर पर लगभग 50 कि.मी दूर हैं, बम्हौरी तहसील 20 किमी एवं सिलवानी से सुल्तानगंज प्रस्तावित तहसील 30 कि.मी. दूरी पर है। सिलवानी से इन 7 तहसीलो के मध्य स्थित है, वर्तमान रायसेन जिले में एक मात्र राजमार्ग चौराहा में सिलवानी है और आवागमन के चारों दिशाओं में रोड सड़क मार्ग है, आवागमन की सम्पूर्ण सुविधा उदयपुरा गाडरवारा, देवरी, बरेली- पिपरिया, गैरतगंज, बेगमगंज, सागर, जबलपुर है जिससे आम आदमी को कम समय एवं खर्च में जिला मुख्यालय पर जाने की सुविधा होगी। सिलवानी क्षेत्र के लिए गैरतगंज से बरेली, पिपरिया नेशनल हाईवे एनएच 45 स्वीकृत हो चुका है. केवल टेन्डर होना बाकी है, जिसके बाद सिलवानी के लिए आवागमन सुलभ ओर सरल हो जाएगा।
ग्राम जमुनिया तहसील देवरी का व्यक्ति शासकीय कार्य से आकर शाम तक अपने घर पहुंच जावेगा। कम समय, कम खर्च में जिला मुख्यालय का कार्य निपट जायेगा। बेगमगंज सुल्तानगंज का व्यक्ति भी शासकीय कार्य से कम समय एवं कम खर्च में आकर वापस होगा। जिससे सभी जनता के शासकीय कार्य समय पर कम खर्च में आकर वापिस होगा। जिससे सभी जनता के शासकीय कार्य समय पर कम खर्च कम समय में होकर शाम को सुरक्षित अपने गन्तव्य तक पहुंच जावेगा।
सिलवानी जिला बनाने में 120 एकड़ शासकीय कृषि भूमि फार्म 16 एकड़ भूमि रेशम केन्द्र, 9 एकड़ भूमि कृषि उपज मण्डी तथा 257 एकड़ भूमि वार्ड क्रमांक 1 कालोनी में उपलब्ध है, शासन का भूमि सम्बन्धी कोई परेशानी नही होगी। सिलवानी जिला बनाए जाने से चर्तुमुखी विकास तथा व्यापारिक क्षेत्र, कृषि उत्पादन गरीब कल्याण की हितग्राही समास्याओ का समाधान होकर विकास की ओर प्रदेश का सहभागी होगा।
इस अवसर सिलवानी जिला बनाओ समिमि के शालिग्राम सोनी, मुकेश राय, श्याम साहू, सलीम काजी, मदन रघुवंशी, प्रदीप कुशवाहा, मनमोहनसिंह रघुवंषी, सुनील जैन, नारायणसिंह यादव, तुलसी यादव, सुरेष लोडिया, कमलेश गुप्ता, दिनेश चौरसिया, मिलन जैन, जयबाबू जैन, राजकुमार साहू, बब्लू पाल, राहुल नामदेव, मोनू मताम्बर, मदनमोहन शर्मा, राघवेन्द्र रावत, मोहन साहू, राजेश कुशवाहा, गिरजेश चौरसिया, ओमदेव पटेल, गोविन्द सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेे।

Related Articles

Back to top button