मध्य प्रदेशहेल्थ

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य शिविर के साथ विभिन आयोजन सिविल अस्पताल परिसर सिहोरा में

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिला प्रशासन के निर्देशन पर सिहोरा शासकीय सिविल अस्पताल में 29 सितम्बर 2023 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा की उपस्थित में सिविल अस्पताल विकासखंड सिहोरा में आयुष्मान भवः अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सिहोरा क्षेत्रीय विधायक नंदनी मरावी के मुख्य आतिथ्य एवं संध्या दिलीप दुबे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिहोरा व रश्मि मणेद्र अग्निहोत्री अध्यक्ष जनपद पंचायत सिहोरा के विशिष्ट में किया गया।
शिविर में डॉ अर्शिया खान, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ सुनील लटियार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले से आए चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवेन्द्र नागिया भेषज रोग विशेषज्ञ, डॉ परवेज कुरैशी, डॉ संजय जैन, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा सिंह, डॉ शलभ अग्रवाल, नेंत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मयूर, डॉ अमित अग्रवाल ई एन टी, डॉ रक्षा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ मयूर सोनी दन्त रोग विशेषज्ञ, डॉ दिनेश कटेहा शल्य रोग विशेषज्ञ, डॉ विद्यारतन बरकड़े मानसिक रोग विशेषज्ञ के साथ साथ ही संस्था में पदस्थ सभी चिकित्सा अधिकारी डॉ हिरदेश पाण्डे, डॉ सुशांत कुमार शर्मा, डॉ पूजा रैकवार, डॉ शैली पटेल, डॉ राघवेंद्र त्रिपाठी, डॉ सरयू पोनीकर, डॉ आकांक्षा बर्मन, डॉ अंशुल जैन, डॉ मारूति राज उपरोक्त सभी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा 1350 मरीजों की जांच कर आवश्यक उपचार दिया गया।
इस अवसर पर सिविल अस्पताल सिहोरा में रेनोवेशन के तहत निर्मित आकस्मिक चिकित्सा इकाई, एचडीयू, एवं पीआईसीयू का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीपीएमयू इकाई, समस्त मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता एवं संस्था के समस्त पैरामेडिकल व नॉन पैरामेडिकल अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थित में सराहनीय कार्य का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button