देश विदेशपर्यावरण

दुनिया की 18% आबादी भारत के पास है और महज 4% जल हमारे पास : प्रहलाद पटेल

रायसेन में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल का स्वागत
रायसेन । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल अपने एक दिवसीय के निजी प्रवास पर रायसेन पहुंचे जहां कलेक्ट्रेट कालोनी स्थित प्रीतम सिंह लोधी पगनेश्वर वालों के निवास पर भोजन किया तो वही मीडिया से जल संरक्षण को लेकर की बातचीत की।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल अपने एक दिन के निजी प्रवास पर रायसेन पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की दिशा और दशा दोनों बदल दी हैं वहीं उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जल को बचाने के लिए प्रयास करने होंगे। प्रह्लाद पटेल ने आगे कहा कि दुनिया की 18% आबादी भारत के पास है तो वहीं अगर जल की बात करते हैं तो महज 4% जल हमारे पास है हिमालयन नदियों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है तो वही 60% काम अमृतसर सरोवरों का हो गया है जिसमें प्रत्येक जिले में लगभग 75 से अधिक का लक्ष्य था जिसमें हम ने सफलता पाई है और अमृत सरोबरो का काम 60% से अधिक होना अपने आप मे सफलता की निशानी है, तो वहीं पानी संरक्षण के बारे में कहा कि जिस व्यक्ति ने मीलो तक पानी लाने के लिए सफर किया है घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया है उसके लिए जल की कीमत बहुत बड़ी होती है। वही अटल जी का जो सपना था नदी जोड़ो अभियान उसमें केन बेतवा एक जीता जागता उदाहरण है वही जल संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को समर्पित होना होगा और पानी की एक-एक बूंद बचाना होगा तभी हम जल का संरक्षण पूरी तरह से कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button