मध्य प्रदेश

स्कूल परिसर में मिली मानव खोपड़ी, पुलिस ने जब्त की

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
सुल्तानपुर । दो दिन के अवकाश के बाद जब सेमरी कला गांव का शासकीय माध्यमिक स्कूल खुला तो स्कूल के बरामदे में एक मानव खोपड़ी मिली। इस खोपड़ी को देखकर स्कूल पहुंचे बच्चे डर गए। संस्था प्रभारी ने सरपंच प्रतिनिधि सुनील मंगल को स्कूल बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त मानव खोपड़ी को जब्त कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल दो दिन से छुट्टी होने के कारण बंद था। यहां असामाजिक तत्वों का आना-जाना रहा होगा। हो सकता है कोई शराब के नशे में या अन्य कारणों की चलते यह खोपड़ी लाया हो। स्कूल की प्रभारी केसर सरयाम ने बताया कि 2 दिन की छुट्टी के बाद जब स्कूल खुला तो छात्र स्कूल के बरामदे में पहुंचे। उन्हें वहां पर मानव खोपड़ी दिखाई दी। बच्चे डर गए और वे दौड़कर उनके पास आए और खोपड़ी के बारे में बताया। इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि के साथ पुलिस को सूचना दी गई।
सुल्तानपुर थाना प्रभारी रंजीत सराठे का कहना है कि उक्त खोपड़ी बहुत ज्यादा पुरानी है, फिर भी उसकी जांच करवा रहे हैं। शरारती तत्वों द्वारा यहां पर खोपड़ी लाकर फेंकना प्रतीत हो रहा है। जानवर भी उसे कहीं से उठाकर ला सकते हैं। इन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button