धार्मिक

माँ सरस्वती व माँ नर्मदा मईया की पूजा अर्चना, दिन भर होगे धार्मिक अनुष्ठान

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले के महानगर मे स्थापित माँ जीवन दायनी माँ नर्मदा नदी के पावन धरा पर सभी भक्तो को आराधना और माँ के तट पर आस्था की डूबकी लगाने निकल पड़ा जन शैलाब। बसंत पंचमी- नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारिया के साथ साथ अनेको आयोजन किये जायेगे।
जबलपुर संस्कारधानी मे पर्व और उत्सव बड़े ही आनंद के साथ मनाये जाते हैं । आने वाले तीन दिनो तक यहा पर्व की श्रद्धाधारा बहेगी। 16 फरवरी को माँ नर्मदा जयंती मनाई जाएगी। पर उससे पहले आज 14 फरवरी को बसंत पंचमी तिथि उत्सव सभी पाठशालाओ मे सुबह से ही माँ वीणा दायनी की पूजा अर्चना की जायेगी। हिन्दू धर्म के अनुसार माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को देवी माँ सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है। ग्रन्थो के अनुसार इस दिन देवी माँ सरस्वती प्रकट हुई थी। इस दिन कला क्षेत्र से जुड़े लोग माँ सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना करते हैं।साथ ही नगर के विभिन्न स्थानों पर भंडारे के बड़े बड़े आयोजन किये जाते हैं।

Related Articles

Back to top button