कृषिमध्य प्रदेशराजनीति

किसानों से 2700 रूपये गेहू व 3100 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी हेतु कांग्रेस का प्रदर्शन

भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आवाहन पर पूरे मध्य प्रदेश में 29 फरवरी को किसानों को न्याय दिलाने उनका हक दिलाने कांग्रेस का एक साथ प्रदर्शन कर ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान कटनी में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष करणसिंह चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी शहर जिला अध्यक्ष विक्रम खमपरिया के संयुक्त नेतृत्व में स्थानीय कचहरी चौराहे में प्रदर्शन कर एसडीएम कटनी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सोपा गया ।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करणसिंह चौहान ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर किसानों के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के संकल्प पत्र पर सरकार आने के बाद किसानों को 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं में एवं ₹3100 धान खरीदी की घोषणा की गई थी।
जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खमपरिया ने कहा कि खेद की बात है कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा शांतिपूर्वक किए जा रहे आंदोलन को कुचलने की हर तरह से तैयारी की जा रही है।
कांग्रेस ने प्रेषित ज्ञापन में बताया कि किसान संगठनों की ओर से एम एस पी के लिए कानूनी गारंटी के साथ ही किसान कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन और कर्ज माफी, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीडितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर अन्न दाता किसानों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर विगत दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा है ।
कार्यक्रम संचालक मारूफ अहमद ने कहा अभी तक किसानों का को संकल्प पत्र घोषणा का लाभ नहीं मिल रहा है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मध्य प्रदेश शिक्षा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष विजय पटेल, जिला उपाध्यक्ष वसंत द्विवेदी, पूर्व मंडी सदस्य शिवकुमार यादव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमित शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष राजा जगवानी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, रुक्मणी पांडे, कल्पना पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष कमल पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष गुलाम जफर, पूर्व पार्षद प्रशांत जायसवाल, दानिश अहमद सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जॉर्ज डेविड जिला महामंत्री शेख सिकंदर, कपिल रजक, विनीत जायसवाल, अजय जैसवानी, देवीदीन गुप्ता, नारायण निषाद, श्याम पाहुजा, मुकेश पाठक, तुलाराम गोटिया, भगवान दास कोल, राममिलन सोंधिया, दिलीप तिवारी, भोला सिंह, विवेक अग्रवाल, पंकज मिश्रा, कांति चौधरी, गणेश सिंह, रमेश चौधरी, शकील सैयद, शुभम सोनखेडे, अजय कछवाहा, रॉबिन पीटर, बृजेश गौतम, दिग्विजय सिंह, संजय गुप्ता, मुन्नालाल कुशवाहा, कललू दास बैरागी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button