कृषिमध्य प्रदेश

ओलावृष्टि से किसानों की खराब हुई फसलों का कांग्रेस नेता गोविंद सिंह गौर ने किया निरीक्षण

किसानों को मिले उचित मुआवजा : गोविंद सिंह गौर
रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा। समूचे टीकमगढ़ जिले में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की खराब फसलों का आज कांग्रेस नेता गोविंद सिंह गौर ने किसानों के खेतों में पहुंचकर खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पलेरा तहसील क्षेत्र के ग्राम वखतपुरा गीजर खिरक सहित अन्य गांव मे किसानों के खेतों में पहुंचकर उनकी खराब फसलों का निरीक्षण किया साथ ही समस्त किसानों को आश्वासन भी दिलाया कि उन्हें अधिक से अधिक मुआवजा दिलाए जाएगा साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि प्रशासन उन्हें खराब हुई फसलों के अनुसार मुआवजा नहीं देती है तो खरगापुर विधायक किसानों के साथ आंदोलन और चक्का जाम करेंगे उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के साथ है किसानो की विपत्ति में वह किसानों के लिए सदैव तत्पर खड़े रहेंगे ओलाविष्टि से गेहूं सरसों चना मटर मसूर सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है जिसके लिए प्रत्येक किसान के खेतों का निरीक्षण प्रशासन के द्वारा करवाया जाएगा साथ ही जो भी उचित मुआवजा होगा वह किसानों को दिलाया जाएगा वहीं कांग्रेस नेता गोविंद सिंह गौर ने कहा है कि किसान देश का अन्नदाता है यदि उसके साथ अन्याय होगा तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे और किसानों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे वही गोविंद सिंह गौर ने मौके पर तहसीलदार सहित एसडीएम को खराब हुई फसलों के बारे में अवगत कराया ।
संकट के समय में गौर परिवार किसानों के साथ :- गोविंद सिंह
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह गौर ने रविवार के दिन बीती रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम बखतपुरा में किसानों के खेतों पर जाकर ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर चर्चा की। कांग्रेस नेता गोविंद सिंह गौर ने कहा कि किसान भाई घबराएं नहीं हम और हमारा परिवार आपके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा है। ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के संबंध में मध्य प्रदेश सरकार से किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की बात उन्होंने कही।

Related Articles

Back to top button