मध्य प्रदेश

टैंकर पलटने से टैंकर में लगी भीषण आग, ड्राइवर क्लीनर की मौत, तीन झोपड़ी भी जली

क्षेत्र में मची खलबली, फायर ब्रिगेड पुलिस मौके पर
रायसेन । एमपी के रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पीपलवाली गांव में मोड़ पर ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें आग लग गई। आग इतनी भीषण थी ।
एसडीओपी अदिति बी सक्सेना के अनुसार ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद जब टेंकर का निरीक्षण किया तो उसमे दो जले शव मिले हे। ड्राइवर- क्लीनर बाहर भी नही निकल सके । पुलिस को सूचना मिलने के काफी देर बाद फायर बिग्रेड पहुंची।
आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने से गांव की तीन झोपड़ियां भी जलकर खाक हो गईं। झोपड़ी में कोई जन हानि नहीं हुई है। पशु हानि होने की संभाबना बताई जा रही है। पुलिस अभी घटना स्थल पर मौजूद है।
ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर में आग लगने की सूचना मिलते ही बाड़ी एसडीओपी अदिति सक्सेना स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची। एसडीओपी ने बताया कि आसपास के घरों में आग लगी उसे पर काबू पा लिया है। झोपड़ो कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है।
बरेली, बाड़ी, सुल्तानपुर, गोहरगंज और ओबैदुलैगंज की फायर बिग्रेड कर रहीं है आग बुझाने की कोशिश।
अभी तक आग बुझाने की सभी कोशिशें हुई नाकाम।
अभी भी आग को बुझाने की तमाम कोशिशें जारी।
नेशनल हाईवे 45 पर जिले के बाड़ी के नागिन मोड़ के पास की घटना।

घटना का वीडियो देखने के लिए क्लिक करे

टैंकर पलटने से टैंकर में लगी भीषण आग, क्षेत्र में मची खलबली, फायर ब्रिगेड पुलिस मौके पर। मृगांचल एक्सप्रेस

Related Articles

Back to top button