मध्य प्रदेश

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बाड़ी में सोनी समाज का सम्मेलन आयोजित

सोनी समाज ने कहा शिवराज सिंह चौहान को देंगे तोहफा
बाड़ी । रायसेन जिलें के बाड़ी में अमन पैलेस में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सर्व सोनी समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी, विशेष अतिथि मप्र स्वर्ण कला बोर्ड अध्यक्ष दुर्गेश सोनी भोपाल, आईटी सेल के धीरज सोनी, रायसेन से वरिष्ठ पत्रकार राजकिशोर सोनी, कर्मचारी नेता मुरारीलाल सोनी सहित पदाधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का सर्वप्रथम हार् फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन सोनी द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि हमारी कई मांगे लगातार सरकार से की जा रही है जिसमें भाजपा की सरकार ने हमेशा ही हमारी मांगों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए है। हमेशा से ही हमारे संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय जनता पार्टी ने साथ दिया है आज हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम एक यूनिटी बनाकर अधिक से अधिक मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करें। स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष दुर्गेश सोनी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज की सनातन धर्म से ही एक महत्वपूर्ण भूमिका हर क्षेत्र में रही है हम हमेशा से ही स्वर्ण कला बोर्ड बनाने को लेकर निरंतर सरकार के पास अपनी मांग रख रहे थे। जगह-जगह संगठनों के माध्यम से सरकार के पास भी हमारे पदाधिकारी मिलकर इस मांग को पूरा करने में लगे हुए थे। लेकिन जब स्वर्णकार महापंचायत का गठन किया गया जिसमें सभी का सहयोग हमारे समाज को मिला और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में महापंचायत बुलाकर स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया। रायसेन से राजकिशोर सोनी ने अपने संबोधन में कहा की सोनी समाज के लिए शिवराज सिंह चौहान हमेशा सहयोग करते हैं ।अब जबकि शिवराज सिंह चौहान विदिशा रायसेन से लोक सभा प्रत्याशी हैं उन्हें रिकार्ड बहुमत से विजय बनाना है। कार्यक्रम में सुदामा सोनी बरेली, भवानी सोनी उदयपुरा, मदनलाल सोनी, बकतरा से सुनील सोनी बाड़ी से मयंक सोनी, मुरारी सोनी, आनंद सोनी, पुरषोत्तम सोनी सहित सोनी समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी ने किया ।

Related Articles

Back to top button