मध्य प्रदेश

जल जीवन मिशन में नल तो है पर जल नहीं:, टंकी 15 दिन से खाली पेयजल के भटक रहे ग्रामीण

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । हर घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए भारत सरकार की योजना है, जल जीवन मिशन जिससे लोगों को उम्मीदें अब गर्मियों में भीषण जल संकट से निजात मिलेगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है और जल जीवन मिशन योजना की व्यवस्थाएं गर्मी की शुरुआती दौर में ही बदहाल दिखाई देने लगी है दरअसल मामला है जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत खमरिया मोजीलाल का जहा इस योजना के तहत 15 दिनों से टंकी खाली पड़ी है घरेलू कनेक्शन के नल लगे लेकिन उनमें जल नहीं पहुंच रहा ग्रामीणों का कहना है की जल जीवन मिशन के तहत अफसरों ने लोगों के घरों में नल तो लगा दिए, लेकिन उनमें जल ही नहीं आता। इसके चलते आज भी लोग कई किमी पैदल सफर कर हैंडपंप से पानी पीने के लिए मजबूर हैं। आरोप है कि अफसरों की अनदेखी चलते यहां जल संकट के हालत बने हुए है ग्रामीणों ने राकेश यादव जाम से खुमान सिंह हाकम सिंह रघुनाथ सिंह का कहना है कि घर में जो नल लगाए गए है वो सिर्फ दिखावा है। उसका फायदा उन्हें नही मिल रहा है क्योंकि पंद्रह पंद्रह दिनों तक पेयजल सप्लाई के लिए बनी पानी की टंकी खाली पड़ी रहती है टंकी में पानी नहीं भरा जाता है ऐसे में पेयजल सप्लाई नहीं होने से जल संकट की समस्या हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बनी हुई है जल संकट के हालात इस तरह बने हुए की बच्चा हो या बुजुर्ग महिला हो या पुरुष पेयजल के लिए मीलों का सफर तय करने को मजबूर है हैंडपंप पीने के पानी के लिए कतारें लगती भीड़ लगी रहती है साइकिल में पानी के कुप्पा रखकर पानी लाते हुए ग्रामीण की परेशानी देखी जा सकती है गर्मी लगता ही पेयजल की नियमित सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात तो अफसर कहते हैं, पर व्यवस्थाएं ग्रामीण क्षेत्रों दिखाई देती नही और आज भी ग्रामीण पेयजल के लिए दर दर भटक रहे है। महिला सरपंच मुलाबाई अहिरवार का कहना है पेयजल के लिए हमे भी परेशान होना पड़ता है हम भी पीने के पानी के लिए दर दर भटकते रहते है जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने के दावे हमारे ग्राम पंचायत में खोखले साबित हो रहे हैं क्योंकि यहां पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था बदहाल है 15 ,15 दिन तक बीत जाते है पानी की टंकी नहीं भरी जाती और पेज जल सप्लाई नहीं की जाती है ग्रामीण कमल विश्वकर्मा का कहना है 15 दिनों से पानी की टंकी खाली पड़ी है घरों में लगी नल शो पीस बने हुए हैं क्योंकि इनमें पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है।
इस संबंध में जल जीवन मिशन के जिला मैनेजर मनोज राज का कहना है कि वहां के बालमेन को जवाब तलब करते हैं ऐसा क्यों हो रहा है की 15 दिन से पानी की टंकी नहीं भरी जा रही है कहां क्या समस्या आ रही है मैं दिखाता हूं।

Related Articles

Back to top button