मध्य प्रदेश

सीएम राइज विद्यालय में चयन प्रक्रिया पूर्ण, अब एक अप्रैल से लगेंगी कक्षाएं

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
गाडरवारा। नगर साईंखेड़ा के सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में नए सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। विदित हो कि प्रवेश हेतु दिनाँक 16 मार्च से 23 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे। विभिन्न कक्षाओं में रिक्तियों के आधार पर प्राप्त आवेदनों में कक्षा एक से तीन तक सभी आवेदनकर्ता विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया। जबकि कक्षा चार और पाँच के लिए निर्धारित क्रमशः एक और पाँच रिक्तियों के विरुद्ध कक्षा चार के लिए 20 तथा पाँच के लिए 18 आवेदन प्राप्त हुए। इन रिक्त सीटों के लिए विद्यार्थियों का चयन पारदर्शी तरीके से अभिभावकों के समक्ष लॉटरी के माध्यम से किया गया। लॉटरी की प्रक्रिया के पहले आमंत्रित अभिभावकों को विद्यालय के विभिन्न विभागों तथा गतिविधियों से अवगत कराया गया। अभिभावकों द्वारा पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कृषि लैब, आई टी लैब, सी सी टी वी कैमरा कंट्रोल रूम, खेल विभाग आदि का अवलोकन किया गया। सभी ने संचालित गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि माध्यमिक कक्षाओं में कोई रिक्ति न होने के कारण प्राप्त आवेदनों की प्रतीक्षा सूची बनाई गई है। प्राथमिक विभाग के प्रधानपाठक भाईजी चौधरी ने कहा कि कक्षा एक के अंग्रेजी वर्ग हेतु कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। सरदार सिंह राजपूत प्रधानपाठक माध्यमिक विभाग द्वारा सूचना दी गई कि कक्षा 6 हेतु भी अंग्रेजी वर्ग का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। अतः इसके लिए पुनः अभिभावकों से संपर्क किया जाएगा। कार्यक्रम संचालक भानुप्रताप राजपूत ने अभिभावकों से बातचीत की तथा सीएम राइज के विजन, मिशन की जानकारी देते हुए उनके विचार भी जाने। विद्यालय में अध्ययन हेतु चयनित विद्यार्थियों और अभिभावकों के चेहरे खिले हुए थे। अंत में प्राथमिक शिक्षक प्रियंका अग्रवाल द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Back to top button