मध्य प्रदेश

बिजली लाइन स्पार्किंग से गेहूं की फसल हुई स्वाहा

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । जिले दमोह अंतर्गत जबेरा तहसील की उप तहसील नोहटा के ग्राम हिनौती ठेंगापटी के खेतों के ऊपर से निकली बिजली लाइन के तारों में स्पार्किंग होने की वजह से शनिवार की दोपहर करीब 1:30 पर अचानक खेतों में आग लग गई इससे हड़कंप मच गया खेतों में आग की लपटे उठती देख पूरा गांव टूट पड़ा और सैकड़ो लोगों ने गीली झाड़ियां हाथों में बर्तनों में पानी भरकर आग पर डाला गया ग्रामीणों की खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया इस बीच करीब तीन किसानों की एक एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल गई गनीमत रही आग बुझाने के लिए पूरा गांव टूट पड़ा और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो हिनौती ठेंगा पटी का पूरा हार आग की चपेट में आने से भारी तबाही हो जाती किसानों के मुताबिक खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली तार में स्पार्किंग से निकली चिंगारी की वजह से लगी किसान डालचंद पिता किशोरी लाल प्रेमलाल पिता किशोरी लाल और मुकेश अहिरवार पिता नारायण अहीरवार नहीं बताया हिनौती ठेंगा पटी हर के बीचों बीच उनके खेत है इसमें गेहूं पककर तैयार खड़ी थी दोपहर 1:30 के करीब अचानक आग लग गई और जैसे ही खेतों में आग लपटों को ग्रामीणों ने देखा तो आग बुझाने के लिए पूरे ग्रामवासी टूट पड़े स्थानीय संसाधनों गीली झाड़ियां बर्तनों में पानी भरकर करीब 400 से 500 लोग आग बुझाने पहुंच गए थे और करीब घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया आग लगने की सूचना हल्का पटवारी हर्षवर्धन सिंह को दी गई और मौके पर पहुंचे पटवारी जब तक दमकल वाहन को सूचना देते तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था स्थानीय किसानों ने बिजली वितरण कंपनी से मांग की है खेतों के ऊपर से गुजर रहे झूलते बिजली तारों को अति शीघ्र दुरुस्त करवाया जाए ताकि आगजनी की घटनाओं से किसानों की फसलों को बचाया जा सके क्योंकि आज शाखा से बमुनिया की ओर जाने वाली 11 केवी बिजली लाइन में स्पार्किंग की वजह से आगजनी की घटना घटित हुई है जिससे किसानों की गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई है वहीं नोहटा विद्युत वितरण केंद्र के जेई प्रभात दुबे का कहना है 11 केवी बिजली लाइन में शसर्किट से आग नहीं लगी है हम फिर भी दिखवाते हैं किस कारण से फसलों में आग लगी है।

Related Articles

Back to top button