मध्य प्रदेश

स्वीप प्लान के तहत आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

मानव श्रृंखला बनाई, जन जागरुकता रैली भी निकाली
सिलवानी । लोकसभा निर्वाचन- 2024 में अधिक से अधिक मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार दुबे के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिला बाल विकास विभाग के द्वारा सोमवार को जन जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके तहत आगंनवाड़ी केंद्रो पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। तहसील की समस्त आगंनवाड़ी केंद्रो पर मानव श्रृंखला बनाई तथा ग्रामो में जन जागरुकता रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान किए जाने का संदेश दिया। आयोजित किए गए, कार्यक्रम में महिलाओ की भागीदारी अधिक रही। सभी को शत प्रतिषत मतदान किए जाने का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास प्रभारी परियोजना अधिकारी आविदा वी, सेक्टर पर्यवेक्षक रामवती रघुवंशी, सरिता रघुवंशी आदि मौजूद रही। अन्य विभागो के द्वारा भी मतदाताओ को जागरुक किए जाने को लेकर जन जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

Related Articles

Back to top button