मध्य प्रदेश

मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने किया जागरूक

पकरिया में सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता को लेकर किया कार्यक्रम
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली, पोस्टर, दीवार लेखन और मेंहदी लगाकर आदि के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ढीमरखेड़ा जनपद सीईओ यजुवेन्द्र कोरी के निर्देशन और जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक बबीता शाह के मार्गदर्शन में सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राओं ने उमरियापान के समीप पकरिया गांव में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया। हाथों में मतदान सम्बधी स्लोगन लिखें तख्तियां और बैनर लिए छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों से बेहतर भारत के लिए मतदान करने की अपील की। विकासखंड समन्वयक बबीता शाह ने सभी पात्र युवाओं से अपना वोट बनवाने और मतदान कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2024 को 18 साल की आयु या उससे अधिक के हो रहे किसी युवा ने यदि अभी अपना वोट नहीं बनवाया है तो वह वोट जरूर बनवा लें। इस दौरान जन अभियान परिषद के सेक्टर प्रभारी, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता और छात्र छात्राएं शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button