धार्मिक

शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस निकली शिव जी की बारात

रिपोर्टर : प्रदीप प्रजापति
जमुनिया । ग्राम उचेरा जमुनिया में सप्तदिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण कथा आयोजन के चतुर्थ दिवस में शिव-पार्वती जी का विवाह संपन्न हुआ एवं नगर जमुनिया में भव्य शिव जी की बारात निकाली गई जिसमें पूरा जमुनिया नगर के महिलाएं- पुरुष बच्चे बड़ी सख्या में शामिल हुए। शिवजी की बारात गाजे- बाजे के साथ जमुनिया के प्रमुख मार्गों से निकाली गई जिसमें सभी भक्तों ने भजनों पर झूम-झूम कर बारात का आनंद उठाया।
संगीतमय शिवमहापुराण कथा 2 से 8 अप्रैल तक का आयोजन कथा वाचक पं. रेवाशंकर शास्त्री जी (मवई वाले) द्वारा प्रतिदिन 2 बजे से 5 बजे तक किया जा रहा है।
इस भक्तिमय कार्यक्रम को स्थानीय श्रद्वालुओं में काफी उत्साह का माहौल है। कथा आयोजक रेखा श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव ने सभी श्रद्धालुओ से शिवमहापुराण कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button