मध्य प्रदेश

गुणवत्ता विहीन पुलिया का करवाया जा रहा हैं निर्माण कार्य

मलाईदार कुर्सी में बैठकर भर्राशाही को दे रहे अंजाम
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिलौड़ी भ्रष्टाचार की परवान चढ रही है। कुछ दिनों पहले समाचार पत्रों के माध्यम से ग्राम पंचायत सिलौड़ी खूब सुर्खियां बटोरी थी। पुलिया का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन किया जा रहा है। मिट्टी डालकर पुलिया का निर्माण हो रहा है जो कि नियमानुसार हल्का बेस नहीं बल्कि मजबूती के साथ पुलिया का निर्माण होना चाहिए। लेकिन साहब को पुलिया से क्या लेना देना उनको तो भ्रष्टाचार से मतलब है ऐसा सूत्रों ने बताया। अभी कुछ दिनों पूर्व आधार कार्ड का कैंप लगा हुआ था जिसमें सरपंच सचिव की मिलीभगत से जमकर वसूली की गई जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई उसके उपरांत जांच भी आई अब देखना यह होगा कि जांच आने के उपरांत क्या होता है। सूत्रों ने बताया कि सरपंच ग्राम पंचायत में नदारद रहती है वही सरपंच पति के भरोसे में पंचायत के सारे कार्य संपन्न होते हैं। जन शिक्षक जैसे उच्च पद पर रहते हुए भी शिक्षा का क्षेत्र छोड़कर राजनैतिक गतिविधियों में इनकी ज्यादा रूचि है। इनके पास बात करने का भी लहजा ग्रामीणों से नहीं है इनकी तानाशाही इस तरह चरम पर है कि ग्रामीणों से भी ये रौब झाड़ते हुए नजर आते हैं। गुणवत्ता विहीन पुलिया के निर्माण होने से कुछ दिनों के उपरांत पुलिया भी धराशाई हो जाएगी। इस तरह की पुलिया का निर्माण होने से सरकार के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है क्योंकि कुछ दिनों के उपरांत पुलिया का पुनः निर्माण करवाना पड़ेगा। पुुलिया निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल:पुलिया निर्माण में किया जा रहा घटिया सामग्री का उपयोग। ढीमरखेड़ा ब्लाॅक की ग्राम पंचायत सिलौड़ी के सूखा नाला मार्ग के पास बनाई जा रही पुलिया की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्राम पंचायत द्वारा मनमाने तरीके से घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और लोगों ने इसे जांच कराकर घटिया निर्माण को रोककर सही निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की है। निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत द्वारा मानक को दरकिनार कर घटिया किस्म की थर्ड क्वालिटी की गिट्‌टी, सीमेंट और बालू की जगह मिट्टी युक्त रेत का प्रयोग व सीमेंट बेहद कम मात्रा में डाल कर किया जा रहा है। और पुराई के लिए वही पास से ही खेत की मिट्टी खोद कर उपयोग की जा रही है,खुलेआम धड़ल्ले से घटिया निर्माण कराकर लीपापोती कर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री से बनायी जा रही पुलिया कभी भी टूट सकती है।साथ ही पुलिया के नीचे डालने वाला बेस भी बहुत कमजोर तरीके से डाला गया है।

Related Articles

Back to top button