क्राइम

SST check Post पर पकड़ा गया 8 लाख रुपयों से भरा बैग, जप्त जांच शुरू

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक मार्गों पर एसएसटी नाके लगाए गए हैं। नाके में मौजूद कर्मचारियों के द्वारा आने जाने वाले वाहनों पर निगाह रखते हुए वाहनों की तलाशी ली जा रही है। आने जाने वाले वाहनों की जांच करते हुए नाके में मौजूद कर्मचारियों के द्वारा बाइक से जा रहे दो लोगों को जब रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास रूपयों से भरा बैग मिला। बैग में भारी मात्रा में रखें रुपए देखकर नाके में मौजूद कर्मचारियों के होश उड़ गए । रूपयों के संबंध में बाइक सवार कोई सही जवाब नहीं दे सके जिसके कारण रुपए कर्मचारियों के द्वारा जप्त कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में उमरियापान थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोकसभा चुनाव को देखते हुए लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 12 शहडोल में धनवाही ग्राम के समीप एसएसटी चेक पोस्ट लगाया गया है। आज 6 अप्रैल को चेक पोस्ट पर रोज की तरह आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ग्राम छपरा तहसील मझौली जिला जबलपुर निवासी शंकर पिता लोटन कुशवाहा मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एनएक्स 9086 में एक बैग लेकर जा रहा था। जब उसे रोक कर बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अंदर 7 लाख 96 हजार 752 रुपए नगद रखे हुए मिले । रूपयों के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर ना दे पाने के कारण नाके के कर्मचारियों द्वारा रुपए जप्त कर लिए गए ।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सिद्धार्थ राय उमरियापान थाना प्रभारी एवं एसएसटी टीम के मोहनलाल धनका, सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह, सैनिक देवेंद्र बाजपेई, कैमरामैन बबलू राम लोधी, ग्राम कोटवार सुरेश दहिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button