मध्य प्रदेशराजनीति

भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानू शर्मा को चुनाव से हटने दिया प्रलोभन : जीतू पटवारी

विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानू शर्मा ने भरा नामांकन
नामांकन रेली में बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ता

रायसेन । रायसेन-विदिशा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने अपना नामांकन फार्म जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर जमा किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सांसद विवेक तंखा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल भी मौजूद रहे बड़ी संख्या में एकजुट नजर आए कांग्रेसी
लोकसभा चुनाव के तहत आज रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने आज अपने लाव लश्कर के साथ रैली के रूप में शक्ति प्रदर्शन करते हुए रायसेन कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के समक्ष अपना फार्म जमा किया इस अवसर पर कई बड़े नेता मौजूद रहे। वही प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की जनता को गुमराह किया गया है तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबी बेरोजगारी की बात ना करते हुए 400 सीट पार की बात कर रहे हैं, जबकि काला धन और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपये डालने की बात करते है और झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते है ।आगामी लोकसभा चुनाव में इस प्रदेश की जनता इनका जवाब देगी प्रदेश सहित देश में इंडि गठबंधन की सरकार बनेगी।पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज तो पहले भी पांच बार से सांसद रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे है। लेकिन वह रायसेन विदिशा क्षेत्र की भोली भाली जनता को यह नहीं बता पाए विकास कहाँ है और जनके द्वारा कितने विकास कार्य किए हैं।

Related Articles

Back to top button