धार्मिक

उमरियापान में विराजी मातारानी की प्रतिमाएं

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । चैत्र नवरात्रि के चलते देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। उमरियापान के प्रसिद्ध बड़ी माई में सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए महिलाएं एवं पुरुषों का तांता पूरे नव दिनों तक लगा रहता है। चैत्र नवरात्रि में उमरियापान में दो अलग अलग स्थानों पर मातारानी की स्थापना की गई है । उमरियापान के साप्ताहिक हाट बाजार स्थित बालाजी हनुमान मंदिर में काली माता की भव्य प्रतिमा जबकि कटरा बाजार के समीप वंशकार मोहल्ले में भी दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित की गई है। मातारानी के पण्डालों में सुबह शाम श्रद्धालु हाजिरी लगाकर मातारानी के दर्शन कर पूजन कर रहे हैं। यहाँ पूरे 9 दिनों तक मातारानी के पूजन अर्चन के बाद चल समारोह और फिर विसर्जन होगा ।

Related Articles

Back to top button