धार्मिक

घर-घर में हो गाय का पालन: पंडित अंकित कृष्ण तेनगुरिया

बटुकजी ने सुनाई गौमाता की महिमा
सिलवानी।
नगर के रघुवंशी मैरिज गार्डन में चल रही सात दिवसीय संगीतमय गौकथा के दूसरे दिन कथावाचक गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण महाराज (बटुकजी) को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पंडाल में मौजूद श्रोताओं को संबोधित करते हुए महाराजश्री ने कहा कि आज हमारी गौमाता सड़कों पर भटक रही है आज हम सभी हरी भक्तों को चाहिए की घर घर में कम से कम एक गौमाता का पालन जरूर होना चाहिए, क्योंकि अगर गौमाता सुरक्षित रहेगी तो धर्म सुरक्षित रहेगा, आप और हम सुरक्षित रहेंगे। हमारे पूर्वजों ने गौमाता के पैर नहीं छोड़े तभी तो उनका जीववन सुखी व्यतीत हुआ और आज वर्तमान में चकाचौंध के बावजूद भी हमें जितनी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
पंडित अंकितकृष्ण तेनगुरिया ने कहा कि ये सब हमारे ही कर्मों का नतीजा है। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जा रहा है जिसमें गौमाता के प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए महाराज श्री गौभक्त बनने की प्रेरणा दे रहे है। नगर में ये सात दिवसीय आयोजन अमृतमय जीवन परिवार द्वारा आयोजित किया है, आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से कथा पंडाल में मास्क लगाने की अपील की है। इस अवसर पर कथा में महाराजश्री द्वारा गाए भजनों पर श्रद्धालु खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए साथ ही मुख्य यजमान ने कथा के अंत में व्यास गादी से गौमाता की आरती उतारी और पूजा अर्चना की, अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर आचार्य पंडित आकाश दुबे, पंडित गणेशराम शर्मा और पिपरिया से पधारे महाराजश्री ने भी कथा का आनंद के साथ श्रवण किया ।

Related Articles

Back to top button