मध्य प्रदेशराजनीति

मुख्यमंत्री के समक्ष पार्टी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 19 अप्रैल को नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे

जनसभा, नामांकन रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करायेंगे नेतागण
रायसेन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद रमाकांत भार्गव, विदिशा लोकसभा प्रभारी रामपालसिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, राज्यमंत्री करणसिंह वर्मा, विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, विधायक सुरेंद्र पटवा, विधायक मुकेश टंडन, हरिसिंह रघुवंशी, विदिशा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, सीहोर जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता शुक्रवार 19 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा लोकसभा के प्रत्याशी शिवराजसिंह चौहान के समर्थन में जनसभा कर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करायेंगे।
उक्त जानकारी विदिशा लोकसभा प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया की भाजपा प्रत्याशी शिवराजसिंह चौहान को भोपाल रोड रिलायंस पेट्रोल पंप से बाइक रैली के माध्यम से दशहरा मैदान जनसभा स्थल तक लाया जाएगा। इसके पश्चात शिवराज सिंह चौहान प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान आयोजित जनसभा को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे जनसभा के बाद पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं व साधु-संतों एवं हजारों की संख्या में स्थानीय लोग दशहरा मैदान से रैली के रूप में खेल स्टेडियम, नया बस स्टैंड होते हुए भोपाल-सागर तिराहा महामाया चौक से होते हुए माता मंदिर में दर्शन, पूजन के पश्चात रैली के रूप में रायसेन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान का नामांकन दाखिल करायेंगे। जनसभा में सभी धर्मों के धर्मगुरू व साधु संत उपस्थित रहकर पार्टी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
नामांकन रैली का होगा जगह-जगह स्वागत
दशहरा मैदान पर जनसभा के पश्चात नामांकन रैली खेल स्टेडियम, नया बस स्टैंड, भोपाल-सागर तिराहा महामाया चौक से होते हुए माता मंदिर में दर्शन, पूजन के पश्चात कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। नामांकन रैली मार्ग पर जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button