मध्य प्रदेश

रीछ द्वारा तीन घायल व्यक्तियों को वन विभाग के द्वारा चिकित्सालय पहॅुचकर दी गई सहायता राशि

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेंदूखेड़ा । जिले के वन परिक्षेत्र तेन्दूखेड़ा अंतर्गत गौशाला तेन्दूखेडा एवं कृषि मण्डी तेन्दूखेड़ा खकरिया रोड के पास तीन व्यक्तियों को रीछ द्वारा घायल किया गया, जैसे ही उक्त घटना की सूचना वन विभाग को प्राप्त हुई तत्काल वन मण्डल अधिकारी एम.एस. उइके के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी मेघा पटेल तथा अन्य वन अमला द्वारा घटना स्थल पर पहॅुचकर सम्पूर्ण घटना की जानकारी ली गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार रीछ द्वारा घायल व्यक्तियों में दुर्गा यादव उम्र 62 वर्ष तथा एक छोटा बच्चा जिसका नाम सुभाष जिसकी उम्र 6 वर्ष बताई गई है, को कृषि उपज मंडी के पास तथा लक्ष्मण लोधी उम्र 65 वर्ष को गौशाला के पीछे रीछ द्वारा घायल किया गया है। इसी दौरान रीछ द्वारा दो पशुओं को भी घायल किया गया। तीनों घायलों को तात्कालिक सहायता के रूप में राशि 3-3 हजार रूपये की राशि चिकित्सालय में पहुंच कर प्रदान की गई।
वन मण्डल अधिकारी एम.एस. उइके ने बताया घायलों के इलाज के दौरान जो भी पैसा खर्च होगा वह वन विभाग द्वारा विधिवत संबंधित घायलों को दिया जायेगा। घटना के तत्काल बाद वन अधिकारियों द्वारा आस-पास के क्षेत्र में मुनादी करवाकर आम जन सामान्य को सतर्क रहने की सलाह दी गई। भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना घटित न हो इस के लिये परिक्षेत्र सहायक तेन्दूखेड़ा, परिक्षेत्र सहायक सैलवाड़ा तथा बीर्ड गार्ड खकरिया, बीट गार्ड इमलिया एवं बीट गार्ड पौड़ी के साथ आस-पास के वन क्षेत्रों में सर्चिग की गई तथा वन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button