मध्य प्रदेश

शहडोल लोकसभा के लिए बडवारा विधानसभा में मतदान 19 अप्रैल प्रातः 7 बजे से, कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान, सभी तैयारियां पूरी

299 मतदान केन्द्रों में 2 लाख 55 हजार 488 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर 10 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । 1शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को होने जा रहे मतदान में कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 55 हजार 488 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे । मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देश पर यहां मतदान से संबंधित सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान
चाक -चौबंद सुरक्षा के बीच 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा । बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 299 मतदान केंद्रों के लिए रिजर्व सहित 1316 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है । इसके अलावा 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 41 माइक्रो आब्जर्वर की भी तैनाती की गई है । यहां मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए 72 बसों और 47 चार पहिया वाहनों का प्रयोग किया जायेगा ।
बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 30 हजार 202 पुरुष, 1 लाख 25 हजार 285 महिला मतदाता और एक थर्ड जेंडर मतदाता को मिलाकर कुल 2 लाख 55 हजार 488 मतदाता हैं । यहां का जेंडर रेशियों 962.2 और ई पी रेशियों 64.07 है ।
ये हैं चुनाव मैदान में
मतदान दिवस 19 अप्रैल को शहडोल लोकसभा क्षेत्र के चुनाव मैदान में 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो जायेगा । यहां शहडोल लोकसभा क्षेत्र में जो प्रत्याशी चुनाव लड रहे हैं उनमें बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी धनीराम कोल का चुनाव चिन्ह हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी फुन्देलाल सिंह मार्काे का चुनाव चिन्ह हाथ, भारतीय जनता पार्टी की अभ्यर्थी श्रीमती हिमाद्री सिंह का चुनाव चिन्ह कमल, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी अनिल सिंह धुर्वे का चुनाव चिन्ह आरी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के अभ्यर्थी अमृत लाल सिंह उईके का चुनाव चिन्ह फलों से युक्त टोकरी, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की अभ्यर्थी डॉ. दुर्गावती भरिया का चुनाव चिन्ह डीजल पम्प, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रविकरण सिंह धुर्वे का चुनाव चिन्ह बाँसुरी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी समर शाह सिंह गोंड़ का चुनाव चिन्ह बाल और हँसिया, निर्दलीय अभ्यर्थी केशकली बैगा का चुनाव चिन्ह अलमारी तथा निर्दलीय अभ्यर्थी गुन्जान सिंह का चुनाव चिन्ह ऑटो-रिक्शा है।

  1. ↩︎

Related Articles

Back to top button