क्राइम

जमीनी विवाद में महिला की धारदार हथियार से हत्या

मृतिका के सास, ससुर भी गंभीर रूप से घायल

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी


नरसिंहपुर। जमीनी विवाद के चलते नरसिंहपुर जिले के ठेमी थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव में शनिवार को एक परिवार के चार सदस्यों ने एक राय होकर महिला व उसके सास-ससुर पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी व तलवार से प्राणघातक हमले में 30 वर्षीय रामवती उर्फ ममता लोधी निवासी बंजारी टोला ग्राम नयागांव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतिका के ससुर उग्र प्रताप व सास रामाबाई गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राणघातक हमले में रामाबाई के दाहिने हाथ का पंजा भी कटकर अलग हो गया।
एसआई विजय पाल ने बताया कि बंजारी टोला, नयागांव के दोनों परिवार में जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। शनिवार की दोपहर रामाबाई खेत में घास काट रही थी तभी दिनेश पटैल, उसकी पत्नि आरती, पिता प्रीतम और मां मोती बाई ने हंसिया, कुल्हाड़ी व तलवार आदि से हमला बोल दिया। धारदार हथियार से हुए हमले में रामवती के गले, कंधे के अलावा शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट आई जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मृतिका के ससुर उग्र प्रताप के माथे, सिर आदि अंगों में तथा रामाबाई को भी गंभीर चोटें आई है। रामाबाई के हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 294, 307, 302, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button