क्राइम

एक सप्ताह पहले हुई शादी, गला दबाकर कर दी नव विवाहित युवती की हत्या

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
कानपुर । महानगर कानपुर के अंबेडकर नगर निवासी नई बस्ती नूरी सड़क मार्ग के जाजमऊ निवासी एक नव विवाहित युवती की शादी गंगा घाट स्थित कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ पुलिस चौकी अंतर्गत रहने वाले एक युवक से 8 दिन पहले हुई थी। अभी तक उस नव विवाहिता के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि इन दहेज लोभियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेते हुये । हत्यारे पति को हिरासत में लिया है।
पीड़ित परिवार के भाई ने लगाये दहेज के लिये आरोप मार डाला मेरी बहन को, मृतक के भाई ने दहेज को लेकर हत्या किये जाने की जांच पड़ताल गंगा घाट पुलिस कोतवाली को दी है।
स्थानीय लोगों ने जानकारी में बताया कि जाजमऊ अंबेडकर नगर नई बस्ती नूरी रोड निवासी जुम्मन की 21 वर्षीय बेटी चांदनी की शादी 21 अप्रैल 2024 को अखलाक नगर 40 फीट रोड निवासी नदीम पुत्र रफीक के साथ सभी रस्मो के आधार पर हुयी थी। भाई ने दी पूरी जानकारी – चांदनी के भाई मंसूर ने बताया कि उसने अपनी हैसियत के मुताबिक उसने शादी में दहेज दिया। इसके बावजूद आरोप है कि ससुर पक्ष उसकी बहन से बाइक और नगदी की मांग करने लगे थे न देने पर उसे प्रताड़ित भी किया। एक सप्ताह भी नहीं बीत पाया और पति समेत ससुराल वालों ने बहन चांदनी की गला दबाकर हत्या कर दी।
उसने ये भी बताया कि रविवार सुबह उसे फोन कर बताया कि उसकी बहन की मौत हो गयी है। सूचना पर वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचा, जहां चांदनी के नाक और मुंह से खून निकल रहा था। यह देख उनके होश उड़ गये। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुये हंगामा किया । इस घटना की जानकारी गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी गयी।
घटना को लेकर तत्कालीन कोतवाली पुलिस पति के घर जा पहुंची, इस सूचना पर कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। शादी के 8 दिन बाद ही नव विवाहिता की मौत होने पर आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर मजिस्ट्रेट यशवंत सिंह मौके पर पहुंचे।
जहां उनकी देखरेख में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर युवती का मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही मृतका के भाई मंसूर ने पति नदीम, ससुर रफीक, सास आमना, ननद उजाला व देवर नईम के खिलाफ आरोप लगाये है । घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है।
रात में एक घण्टे बहनों से हुयी बात –
मृतका की बहन साइना ने बताया कि शनिवार रात 9:30 बजे उसकी चांदनी से फोन पर बात हुयी थी। बहन की बातों पर पता चला कि काफी परेशान लग रही थी और रो भी रही थी। एक घंटे तक बहन से हुई बात! फिर उसने फोन रख दिया। जिसके बाद सुबह फोन पर सूचना मिली कि उसकी मौत हो गयी।
रात में पुलिस के पास चली जाती तो बच जाती जान
फोन पर बात करने के दौरान चांदनी पुलिस से शिकायत करने की बात कह रही थी, लेकिन किसी कारण से उसने शिकायत नहीं कि अगर पुलिस से शिकायत कर देती तो शायद चांदनी की जान बच जाती।
मेहंदी छूटने से पहले उठ गयी अर्थी
पिछले रविवार को चांदनी की शादी हुयी थी। वह अपने अरमानों की सेज सजाकर पति के घर आई थी। उसे क्या पता था कि हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही सात जन्मो का बंधन साथ निभाने वाला पति और उसके ससुर वाले ही उसे मौत के घाट सुला देगा।

Related Articles

Back to top button