मध्य प्रदेश

शत प्रतिशत मतदान करने का दिलाया संकल्प

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । मतदाताओं को जागरूक करने एवं अपने मताधिकार का उपयोग करने के उद्देश्य को लेकर नगर पालिका द्वारा वार्डो मैं घर घर जाकर जागरूक किया जा रहा है,इसी के तहत नगर के गुप्ता मैरिज गार्डन मैं जिला निर्वाचन अधिकारी रायसेन के मार्गदर्शन में आने वाली 7 मई को लोकसभा निर्वाचन मैं अधिक से अधिक मतदान करने के लिए विशाल मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या मैं नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों ने बढचकर कर भाग लिया। मतदाता जागरूकता में मुख्य रूप से एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार एसआर देशमुख, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार द्विवेदी, जनपद सीईओ आशीष जोशी सीएमओ के के शर्मा, ब्लॉक शिक्षाधिकारी राजेन्द्र श्रीवास्तव, बीआरसी अर्जुन सिंह सिसोदिया, मास्टर ट्रेनर अशोक शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी रामकुमार सोनी, शिक्षकगण एवं सभी पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक, महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सो सहायता समूह के सदस्य सहित नगरपालिका के कर्मचारियों ने करीब 1000 की संख्या में भाग लिया। यहां पर सभी को मतदान के महत्व को समझाते हुए अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया गया उपस्थित कर्मचारियों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई, वही नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा विभिन्न भाग वार्डों में स्वीप प्लान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदान अधिक संख्या में करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button