कृषिमध्य प्रदेश

किसानों की नरवाई, पराली जलाने की समस्या हुई खत्म, आया किसानों के लिये हैप्पी सीडर

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शुक्रवार को किसानों के द्वारा खेतों मै जलाई जा रहीं नरवाई – पराली के चलते इन सभी क्षेत्रीय किसान भाईयों के लिये स्वयं जिला प्रशासन ने खेत मै जाकर हैप्पी सीडर का निरिक्षण किया और वह किस प्रकार से खेत मै काम कर्ता है उसकी गुडवता को समझते हुये सभी किसानों को इस यंत्र को प्रयोग लाने की सलाह दी और अधिकांश किसानों ने इसका उपयोग भी करने लगें!
कैसे कर्ता है ये काम – हैप्पी सीडर… पराली जलाने की समस्या समाप्त करने और भूमि की उर्वर क्षमता बढाने का एक उत्तम उपाय. हैप्पी सीडर से नरवाई-पराली को नष्ट किये बग़ैर सीधे बीज लगाया जा सकता है. हैप्पी सीडर के उपयोग से नरवाई-पराली को जलाकर अथवा हटाकर जुताई करने का काम नहीं करना पड़ता. भूमि में नमी बनी रहती है और कालान्तर में नरवाई- पराली के अवशिष्ट भूमि की उर्वर क्षमता को भी बढ़ा देते हैं. जबलपुर ज़िले में किसानों ने इसका उपयोग चालू किया है. पराली को जलाकर लगाई गई मूँग और हैप्पी सीडर से लगाई गई मूँग के पौधों की गुणवत्ता में खेतों में स्पष्ट अंतर दिखता है।

Related Articles

Back to top button