मध्य प्रदेश

छात्राओं ने हाईस्कूल परीक्षा मे प्रथम स्थान सहित प्रतिशत के साथ मारी बाजी

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर जिले के ग्रामीण अंचल आने वाले सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल गोसलपुर की छात्राओं ने शत प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्कूल सहित क्षेत्र का नाम गौरवान्वित भी किया।
संस्था प्राचार्य रजनी विश्कर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा विगत दिवस हाई स्कूल 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया था।परीक्षा परिणाम घोषित होने पर गोसलपुर के भैया बहनों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में परचम लहराया।
ग्रामीण क्षेत्र सरस्वती शिशु मंदिर गोसलपुर विद्यालय की कक्षा दशम का वार्षिक परीक्षाफल उत्तम होने पर प्रथम श्रेणी में 11 भैया बहनों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किये। वहीँ विद्यालय की बहिन आयुषी चौबे ने 84.4 प्रतिशत, जिया कोल 85.02 प्रतिशत, अंशिका राजपूत 82.6 प्रतिशत, लक्ष्मी रजक ने 81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। सभी भैया बहिनो के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर स्वामी शिवदत्त जी महाराज शिक्षा प्रसार समिति के पदाधिकारी सहित आचार्य परिवार परीक्षा प्रमुख गिरिराज किशोर साहू, प्राचार्य रजनी विश्वकर्मा द्वारा सभी भैया बहनों को शुभाशीष प्रदान किया और उन्हें बधाई देते हुये सदा यूही आगे बढ़ो की प्रेरना भी दी।

Related Articles

Back to top button