मध्य प्रदेश

कलेक्टर सीएम राइज स्कूल के समर कैंप की गतिविधियो में शामिल हुए

पेंटिंग, डांसिंग, संगीत, स्पोकन इंग्लिश, सहित आदि सभी विधाओं को देखा1
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । सीएम राइज स्कूल दमोह में चौथे दिवस के दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर प्रातः 8.30 बजे समर कैंप की गतिविधियों में शामिल होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यालयीन व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में जाकर छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उनके मनोबल बढ़ाया। अपने बीच कलेक्टर को पाकर छात्रों में उत्साह रहा।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने पेंटिंग, डांसिंग, संगीत, स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर, खेल खेल में शिक्षा, लाइब्रेरी, गार्डनिंग, कचरा प्रबंधन, साफ सफाई, वर्मी कंपोस्टिंग, तीरंदाजी सहित आदि सभी विधाओं को देखा।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के प्रथम विद्यालय आगमन पर प्राचार्य आरपी कुर्मी सहित सभी शिक्षक साथियों ने स्वागत किया कर वर्मी कंपोस्ट का बैग भेंट किया। विद्यालय के प्राचार्य आरपी कुर्मी ने बताया यह समर कैंप 15 मई तक संचालित होगा। कैंप में 200 विद्यालयीन छात्र-छात्राएं और अन्य विद्यालयाओं के 70 विद्यार्थी प्रतिभागियो ने सहभागिता की।

  1. ↩︎

Related Articles

Back to top button