मध्य प्रदेश

मतदान केंद्रों का सीईओ ने किया निरीक्षण, कहा-निर्भीक होकर करें मतदान

सिलवानी। आगामी लोकसभा चुनाव के चलते ग्राम पंचायतों में बनाए मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को जनपद पंचायत सीईओ नीलम रायकवार पहुंची। उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ नीलम रायकवार द्वारा सिंहपुरी, जुनिया, खमरिया मानपुर जमुनिया, समनापुर, चिंगवाड़ा कला, मुढ़ापार, तुलसीपार, पड़रिया खुर्द, मानकवाड़ा, रिमझा, बम्होरी वर्धा, वर्धा, रमपुरा कला, खैरी, भोडिया के शासकीय स्कूलों में बनाए मतदान केंद्र पहुंचकर दरवाजे, पानी, बिजली की सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया।
वहीं सीईओ ने क्षेत्रों में पहुंचकर रहवासियों से चर्चा भी की। इस दौरान उनके द्वारा लोकसभा निर्वाचन निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही रहवासियों की मतदान संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर दुर्गेश तिवारी सहित जनपद पंचायत के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button