क्राइम

डॉक्टर के खिलाफ एक वर्ष पूर्व खबर छापने की रंजिश के चलते पत्रकार के साथ की गई मारपीट

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । एक ओर सीएम और पीएम ने ऐलान किया है कि पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर 50000 हजार का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर 3 साल की जेल हो सकती है।
और इधर देखा जाए तो डॉक्टर के खिलाफ एक वर्ष पूर्व में खबर छापने की रंजिश के चलते फरियादी पत्रकार के साथ बेरहमी से पिटाई एवं लूटपाट कर घर ले जाकर इच्छा के विरुद्ध बंधक बनाकर गाली गलौज कर जान से करने की दी गई धमकी। एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने डॉक्टर के खिलाफ एक वर्ष पूर्व में खबर छापने की रंजिश के चलते डॉक्टर ने पत्रकार के साथ बेरहमी से पिटाई करना एवं घर ले जाकर इच्छा के विरुद्ध बंधक बनाकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी, टीकाराम पटेल टेकापार थाना तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर का मूल निवासी है तथा भोपाल के एक नेशनल चैनल में पत्रकार के रूप में काम करता है दिनांक 5 अप्रेल 2024 दोपहर करीब 1 बजे की बात है कि मैं वह अपने बहनोई कैलाश धाकड़ निवासी रमखिरिया थाना देवरी के साथ उनको मैं अपनी निजी फोर व्हीलर गाड़ी से घर छोड़ने गया था जो कि रास्ते में राम खिरिया पेट्रोल पंप के पीछे नारायण पटेल निवासी रमखिरिया नामक व्यक्ति के खेत में पार्टी चल रही थी वहां पर मैं गया हुआ था इस उपरांत भोजराज पटेल निवासी खिरेटी आलीवाड़ा‌ का एक व्यक्ति आया था मेरे साथ गाली-गलौच अभद्र व्यवहार करने लगा एवं भोजराज के द्वारा पप्पू पटेल निवासी पड़रई खुर्द को फोन लगाकर बुलाया गया जो कि अपने साथ अपने लड़के छोटू एवं परिवार के ही भतीजे अरविंद पिता पूरन पटेल एवं राजू पटेल पिता प्रहलाद पटेल को लेकर साथ में आया और आकर मेरी बेरहमी से मुझे मारा गया एवं मेरा मोबाइल फोन एवं पैसे छीन लिए गए एवं जबरदस्ती गाड़ी में बंधक बनाकर पप्पू डॉक्टर अपने गांव पड़रई ले गया जहां पर करीब चार-पांच घंटे तक फरियादी को बंधक बनाकर रखा और फरियादी के साथ बेरहमी से मारपीट एवं गाली गलौज की गई फरियादी के साथ मारपीट करने में भोजराज पटेल नरेश पहलाद पप्पू डॉक्टर अरविंद छोटू राजू पूरन पप्पू डॉक्टर के द्वारा फरियादी के साथ की गई मारपीट का वीडियो भी बनाया गया मोबाइल से एवं रात्रि को फरियादी को मोबाइल फोन एवं आधार कार्ड देकर पेट्रोल पंप के पास दो लोग छोड़कर भाग गए फरियादी के साथ घटित हुई घटना को मेरे बहनोई कैलाश धाकड़ पिता कंछेदी धाकड़ निवासी खमरिया एवं एक साथी ने देखा एवं सुना है जैसे तैसे फरियादी अपनी जान बचाकर घर पहुंचा साथ ही पत्रकार के शरीर में अंदरूनी भीतरी चोटें होने के कारण वह चलने फिरने में असमर्थ रहा सर में अंदरुनी चोट लगने तथा डर के कारण अत्यधिक भयभीत था इसलिए फरियादी को थाना जाकर रिपोर्ट करने में डर लग रहा था जिस के कारण फरियादी ने व्हाट्सएप के जरिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन एवं थाना प्रभारी महोदय जी देवरी को टाइप सुधा आवेदन भेजा था दिनांक 20 अप्रैल 2024 को पुनः श्रीमान जी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित आवेदन दिया गया है साथ ही सभी अनावेदक गणो से मेरी जान को खतरा है साथ ही फरियादी द्वारा बताया गया कि अनावेदक गण शराबी एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं जिनके द्वारा मेरे साथ कभी भी किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना घटित की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button