मध्य प्रदेश

स्वीप प्लान के तहत निकाली मतदाता जागरूक रैली, वहीं पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज। स्वीप प्लान के तहत शत प्रतिशत मतदान करने लोगों के मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य जनपद परिषद से विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई वहीं निर्भय होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने सामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा थाना परिसर से फ्लैग मार्च कर संवेदन इलाकों में पैदल मार्च कर लोगों को स्वतंत्र मतदान करने का संदेश दिया गया।
जनपद पंचायत परिसर से निकल गई रैली में सीएमओ कृष्णकांत शर्मा जनपद सीईओ आशीष जोशी के मार्गदर्शन में नगर पालिका के कर्मचारी वाहन, जनपद कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी मतदाता जागरूकता रैली में शामिल होकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के नारे लगाते देखे गए। मतदाता जागरूकता रैली जनपद परिषद से शुरू होकर बस स्टैंड, गर्ल्स स्कूल रोड, गांधी बाजार, पुराना बस स्टैंड, आदि से होती हुई गुजरी।
वहीं थाना परिसर से शुरू हुआ पुलिस का फ्लैग मार्च बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, गांधी बाजार, कबीट चौराहा, किला, राजपूत मोहल्ला, जामा मस्जिद रोड, पक्का फाटक, गणेश मंदिर रोड से होता हुआ वापस थाना परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ।
दोनों ही कार्यक्रमों में जहां शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया वहीं निष्पक्ष मतदान करने के लिए भी लोगों को आसवस्त किया गया कि किसी तरह की अव्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं होने दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button