धार्मिक

श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा जन्मोत्सव एवं श्रीराम कथा 17 मई से

सिलवानी। क्षेत्र के सिद्ध स्थान सौजनी धाम में श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीराम कथा एवं श्रीराम महायज्ञ का भव्य आयोजन आगामी 17 मई शुक्रवार से होने जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। उक्त आयोजन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पं प्रभाकर व्यास शास्त्री बीतली वाले गुरु जी के मुखारविंद से श्रीराम कथा श्रवण कराई जाएगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी।
यज्ञ आचार्य पं रेवाशंकर शास्त्री के द्वारा वैदिक रीति के अनुसार यज्ञ संपन्न कराया जाएगा। यज्ञ 17 मई 2004 शुक्रवार को श्री गणेश पूजन, प्रायश्चित स्नान, स्नान, कलश यात्रा, मंडप पूजन, भद्रादि रचना पूजन, अग्नि प्रवेश हवन प्रारंभ होगा। 18 मई से प्रतिदिन प्रात पूजन नित्य हवन, 21 मई को पूजन हवन, श्रीराम महायज्ञ एवं 23 मई 2024 को पूर्णाहुति, कन्या ब्राह्मण भोजन प्रसाद वितरण भंडारा, विदाई समारोह होगा।
आयोजन समिति ने सभी भक्त गणों से अपील की है कि इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाएं एवं धर्म लाभ कमाएं।

Related Articles

Back to top button