क्राइम

चोरी छुपे बोरिंग मशीन के द्वारा अवैध बोर करते हुए पाए जाने पर पुलिस, राजस्व विभाग की कार्यवाही

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
कटनी । पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस के द्वारा बरही पुलिस एवम राजस्व विभाग द्वारा की गई सयुक्त कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था की ग्रीष्म कालीन मौसम में जायदा गर्मी पड़ने के कारण जिला कटनी में वाटर लेवल बहुत नीचे जा चुका है जिसके कारण कलेक्टर अवि प्रसाद कटनी के द्वारा बोरिंग मशीन से बोर करने पर प्रतिबंध सम्पूर्ण कटनी के लिए आदेश पारित किया था जो कल दिनाक 5 मई 24 को ग्राम गढ़ौहा में बोरिंग मशीन क्रमांक KA01 MJ 9063 के वाहन स्वामी के द्वारा अवैध बोर करते हुए पाए जाने पर बरही पुलिस एवम बरही तहसील के द्वारा सयुक्त करवाही कर वाहन स्वामी के विरुद्ध धारा 188 भा. दा. वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बोरिंग मशीन जप्त थाना परिसर में खड़ा किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, नायब तहसीलदार नरेंद्र खरे, सउनि दिनेश गौतम,आरक्षक गिरवर आरक्षक सोनू लाल आर्मो वाहन चालक संजय पांडे की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button