क्राइम

ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों की मौके पर ही मौत, चारों ओर मची चीख-पुकार, दो घायल

मंत्री राकेश सिंह ने मेडिकल में संभाला व्यवस्था बनाने का मोर्चा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान

ब्यूरो चीफ मनीष श्रीवास
जबलपुर। एमपी के जबलपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ट्रैक्टर पलटने से पांच बच्चों की मौत हो गई और दो घायल है। तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। सभी घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना थाना चरगवां अंतर्गत ग्राम तिनेटा की है। ट्रैक्टर 18 साल का धर्मेंद्र ठाकुर चला रहा था।
मृतकों में धर्मेंद्र पिता रामप्रसाद ठाकुर उम्र 18 साल, देवेंद्र पिता मोहन बरकड़े उम्र 15 साल, राजवीर पिता लखनलाल गौंड उम्र 13 साल, अनूप बरकड़े पिता गोविंद बडकडे उम्र 12 साल और लकी पिता लोचन मरकाम उम्र 10 साल शामिल है। घायलों में दलपत पिता निरंजन गौड़ उम्र 12 साल और विकास पिता राम कुमार उइके उम्र 10 साल शामिल है। सभी एक ही ग्राम तिनेटा देवरी के रहने वाले हैं। ज़िला प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 50-50 हज़ार रुपए और घायलों को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति की है।
इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

Related Articles

Back to top button